बोर हो रहे हैं और कुछ एडवेंचरस करना चाहते हैं तो आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आपका स्मार्टफोन ही इस काम के लिए काफी है। अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं और अपने फोन को गेमिंग गैजेट की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 गेमिंग ऐप्स के बारे में जो खेलने में आसान और साथ ही एडवेंचर से भरपूर हैं। यह आपको खाली समय में बोर नहीं होने देंगे।
फास्ट एंड फ्यूरियस: लेगेसी (Fast and Furious: Legacy)
फास्ट एंड फ्यूरियस हिट मूवी सीरीज तो आपने देखी ही होगी और आप रेसिंग के शौकीन हैं तो आपको यह पसंद भी आई होगी। इस मूवी के आधार पर बनाए गए इस गेम का नाम भी फास्ट एंड फ्यूरियस ही रखा गया है। इस थ्रिलिंग गेम में मूवी से रिलेटेड बैक ग्राउंड, ग्राफिक्स तथा कार के मॉडल दिए गए हैं जो गेम खेलते समय मूवी का फील देते हैं। 1 लाख से अधिक लोग इस गेम का लुत्फ ले रहे हैं। इसकी साइज 55MB है और यह इसे खेलने के लिए आपके फोन में एंड्रॉइड का 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) होना जरूरी है।
स्पाइडर-मैन अनलिमिटेड (Spider-Man Unlimited)
स्पाइडर मैन मूवी सीरीज की सफलता और लोकप्रियता को देखकर इस गेम को बनाया गया है। आपको एडवेंचर करना पसंद है तो आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम के ग्राफिक्स, बैकग्राउंड और स्पाइडर मैन का कैरेक्टर आपको पॉपुलर कॉमिक सीरीज लवर्स ऑफ द मार्वेल्स की याद दिलाएगा। 23 MB साइज वाले इस गेम को अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।
स्टार वॉर्स रेबेल्स (Star Wars Rebels: Recon)
जैसा कि गेम के नाम से ही पता चल रहा है कि यह मशहूर टीवी शो स्टार वॉर्स रेबेल्स पर ही बनाया गया है। आपको एक्शन और स्टंट पसंद है और आप हमेशा कुछ तूफानी करना चाहते हैं तो यह गेम आपको पसंद आएगा। इसे अब तक 1.1GB साइज वाले इस गेम को अब तक 1 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। यह एंड्रॉइड के 4.2 (OS) पर काम करता है।
एंग्री बर्ड्स गो (Angry Birds Go)
शायद ही कोइ ऐसा स्मार्टफोन यूजर हो जिसने एक न एक बार एंग्री बर्ड्स गेम ना खेला हो। जी हां, खेलने में बेहद आसान यह गेम सभी का चहेता है। इस रेसिंग गेम की खास बात यह है कि यह खेलने में बेहद आसान है और साथ ही इंट्रेस्टिंग भी। इस गेम को डाउनलोड कर खेलने वालों की संख्या 5 करोड़ से अधिक पहुंच गई है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं खेला तो आज ही इसे डाउनलोड कर इसका लुत्फ उठाएं। इस गेम की साइज 149 MB है और यह एंड्रॉइड 2.3 OS पर काम करता है।
डेस्पिकेबल मी: मीनिओन रश (Despicable Me: Minion Rush!)
यह सिंपल लेकिन मजेदार गेम है। आपने अगर टेंपल रन गेम खेला हो तो आपको यह बिल्कुल वैसा ही लगेगा। इसमें मीनिओन कैरेक्टर फ्रूट्स कलेक्ट करने के लिए भागता है। इस गेम को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग खेल चुके हैं। इसकी साइज हैंडसेट के मुताबिक बदलते रहती है और एंड्रॉइड के 2.3 OS पर काम करता है।