प्रियंका चोपड़ा के नक्शे कदम पर अब आलिया भट्ट भी चलने के लिए तैयार हैं। इन दिनों नायिकाओं में गायिका बनने का बड़ा क्रेज है। आलिया भट्ट की आवाज भी अच्छी है, यह लोग जान चुके हैं।
उन्होंने फिल्म हाइवे में एक गीत गाया था और उसके बाद फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी मैं तैनु समझांवा गाकर तारीफ बटोरी थी। तब कहा गया था कि आलिया जल्द ही अपना म्यूजिक एलबम लाने की तैयारियां कर रही हैं। पर अभी इसके लिए उनके फैन को कुद और इंतजार करना पड़ेगा।
आलिया ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि एलबम लाया जाए। खबर है कि इस सुंदरी ने फिलहाल अपनी गीत गाने की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी है और इसका कारण है... काम। बताया जा रहा है कि 2015 में आलिया के पास इतना काम है कि उन्हें सांस लेने की भी फुर्सत नहीं है।
ऐसे में अगर आप आलिया की आवाज का आनंद उठाने की योजना बना रहे थे, तो इंतजार करना होगा। वैसे आलिया का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि 25 बरस की होते-होते उनका पहला एलबम जरूर बाजार में आ जाएगा।