शाहरुख खान और काजोल को बॉलीवुड की सबसे कामयाब जोड़ी कहा जाता है. यह जोड़ी एक बार फिर आने वाली फिल्म 'दिलवाले' में नजर आएगी. उम्मीद है उनकी यह फिल्म भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेगी. आइए डालते हैं इस शानदार जोड़ी के अब तक के फिल्मी सफर पर एक नजर.
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'माई नेम इस खान' ने 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते. शाहरुख और काजोल स्टारर यह फिल्म विदेश में साल 2010 की सबसे कमाई करने वाली फिल्म बनी. इस फिल्म की कुल कमाई 200 करोड़ रुपये थी.
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शहरुख और काजोल की कैमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीता. यह फिल्म भी 2001 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. कमाई के मामले में इसका रिकॉर्ड साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' ने तोड़ा.
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' आज भी कई बॉलीवुड फैन्स की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में आती है. इस फिल्म ने 1999 में कई अवॉड्र्स जीते
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते. साल 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म के तौर पर नेशनल अवॉर्ड जीता. यह फिल्म सिनेमाघरों में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म बनी.
फिल्म 'बाजीगर' में सबसे पहले यह जोड़ी साथ नजर आई. इसके अलावा यही वह फिल्म थी, जिसे शाहरुख ने पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलवाया.
अब एक बार फिर यह जोड़ी फिल्म 'दिलवाले' से बॉलीवुड में जादू बिखेरने के लिए बेकरार है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.