कंगना के लिए milestone साबित होगी Fearless nadiya

1930-1940 के दशक की हिंदी फिल्मों के दौर की बड़ी नायिका कहलाने वाली मैरी इवांस वाडिया उर्फ फीयरलैस नादिया के जीवन पर निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज लंबे समय से फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फीयरलैस नादिया फिल्म हंटरवाली से चर्चित हुई थीं। इस रोल में दर्शकों ने उन्हें इतना पसंद किया कि उनका यही नाम रख दिया। नादिया उस जमाने में अपने स्टंट खुद करती थीं और दर्शक दांतों तले अंगुली दबा लेते थे।

विशाल का यह प्रोजेक्ट कुछ वर्षों से चर्चा में है, परंतु कई मुद्दों पर यह फिल्म बार-बार रुकती रही है। विशाल के सामने एक बड़ी मुश्किल यह थी कि इस फिल्म में वह फीयरलैस नादिया उर्फ हंटलवारी किसे बनाएं। सूत्रों की मानें तो विशाल को अब उनकी हीरोइन मिल गई है। हाल में क्वीन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली कंगना रनौत को विशाल ने इस फिल्म का प्रस्ताव दिया। बताया जाता है कि कंगना ने यह फिल्म स्वीकार कर ली है।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top