एक सिरफिरे ने बर्बाद किया नंबर-1 खिलाड़ी का career

30 अप्रैल, 1993 को खेल जगत के लिए एक बहुत ही शर्मनाक घटना घटी थी। तत्कालीन नंबर-1 खिलाड़ी मोनिका सेलेस को एक मैच के दौरान एक सिरफिरे फैन ने हजारों दर्शकों के बीच मैदान पर ही चाकू घोंप दिया था। उसके बाद इस नंबर-1 महिला खिलाड़ी ने वापसी तो की, लेकिन अपने खेल में वह पैनापन नहीं ला सकी, जिसके लिए वह जानी जाती थी।

पीछे से घोंपा था चाकू
1993 को हैम्बर्ग टूर्नामेंट के दौरान स्टेफी ग्राफ के एक सिरफिरे प्रशंसक ने मोनिका पर चाकू से हमला कर उनके करियर को तहस नहस कर दिया था। यह दर्शक भी स्टेडियम से मैच का लुत्फ ले रहा था। मोनिका सेलेस विपक्षी बुल्गारिया की मैगी मालिवा के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीत चुकी थीं। दूसरे हाफ में 4-3 से आगे थीं, इसी दौरान रेस्ट की घोषणा हुई। वह टॉवेल लेकर चेयर पर बैठी ही थीं कि पीछे से सिरफिरे ने उनकी पीठ में चाकू घोंप दिया।

27 माह तक रहीं खेल से दूर
मैदान पर मौजूद चिकित्सक उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर लिटाकर हॉस्पिटल ले गए। इस हादसे के बाद मोनिका लगभग 27 महीने तक टेनिस से दूर रहीं। मोनिका अपनी वापसी के बाद महज एक ग्रैंड स्लेम और जीत सकीं। उन्होंने 1996 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता।



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top