एड्स कंट्रोल सोसायटी: 101 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना

हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी, काउंसलर, टेक्नीशियन, अधिकारी, नर्स, डाक्टर आदि के 101 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. पद के लिए योग्य उम्मीदवार प्रस्तावित प्रारूप के माध्यम से 15 मई 2015 तक या उससे पूर्व आवेदन कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 15 मई 2015

पदों का विवरण
1. काउंसेलर: 39 पद
2. लैब टेक्नीशियन: 30 पद
3. डीए पीसीयू: 1 पद
4. डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट (मॉनिटरिंग एण्ड इवैलुएशन असिस्टेंट: 1 पद
5. ओएसटी सेंटर डॉक्टर इनचार्ज: 3 पद
6. काउंसेलर ओएसटी: 3 पद
7. मेडिकल ऑफिसर एफ 1 एआरटी: 6 पद
8. काउंसेलर सह डाटा मैनेजर: 6 पद
9. स्टाफ नर्स: 1 पद
10. मेडिकल ऑफिसर, एआरटी सेंटर,पीजीआईएमएस रोहतक: 1 पद
11. काउंसेलर, एआरटी सेंटर,पीजीआईएमएस रोहतक: 1 पद
12. लैब टेक्नीशियन, एआरटी सेंटर,पीजीआईएमएस रोहतक: 2 पद
13. सीनियर मेडिकल ऑफिसर/ मेडिकल ऑफिसर: 1 पद
14. स्टाफ नर्स, एआरटी सेंटर, अगोरहा, हिसार: 1पद
15.  काउंसेलर, एआरटी सेंटर, अगोरहा, हिसार: 1 पद
16. फार्मासिस्ट, एआरटी सेंटर, अगोरहा, हिसार: 1 पद
17. डाटा मैनेजर, एआरटी सेंटर, अगोरहा, हिसार: 1 पद
18. लैब टेक्नीशियन, एआरटी सेंटर, अगोरहा, हिसार: 1 पद
19. केयर कॉर्डिनेटर, एआरटी सेंटर, अगोरहा, हिसार: 1 पद

वेतनमान
13000/- रुपये प्रति माह (पद संख्या- 1,2,6,8,9,11,12 और 14 से 18  के लिए)
31200/- रुपये प्रति माह (पद संख्या- 3 के लिए)
12700/- रुपये प्रति माह (पद संख्या- 4 के लिए)
45000/36000/- रुपये प्रति माह (पद संख्या- 13 के लिए)
36000/- रुपये प्रति माह (पद संख्या- 5, 7, 10 के लिए)
6000/- रुपये प्रति माह (पद संख्या- 19 के लिए)

योग्यता मानदंड 
पद के अनुसार उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता एमबीबीएस, स्नातकोत्तर या स्नातक होनी चाहिए.

आयु सीमा
21 से 42 वर्ष के बीच

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें
पूरी तरह भरा हुआ आवेदन फार्म, अपेक्षित प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतिलिपियों के साथ 15 मई या उससे पहले निम्न पते पर जमा करें.
हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी, आवास भवन, सी-15, सेक्टर-6 पंचकुला, हरियाणा.


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top