गंभीर और भज्जी एक नाव मे सवार रिकॉर्ड 11वीं बार शून्य पर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स  ने आखिरी गेंद तक चले आईपीएल-8 मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो रन से हरा दिया। नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल में रिकॉर्ड 11वीं बार शून्य पर आउट हुए। इस मामले में गंभीर अब हरभजन सिंह के साथ हो गए हैं। हरभजन भी 11 बार ही शून्य पर आउट हो चुके हैं। मैन ऑफ द मैच ड्वेन ब्रावो, आर. अश्विन, सुरेश रैना, कप्तान धोनी और ईश्वर पांडे चेन्नई की जीत के हीरो रहे। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने छह विकेट पर 134 रनों का स्कोर बनाया। इस कम स्कोर के बाद लग रहा था कि अब कोलकाता को रोकना कठिन होगा। लेकिन इसके बाद चेन्नई ने गेंदबाजों और फील्डरों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हाथ से फिसल रहे मैच को जीत लिया। चेन्नई की इस सत्र के सात मैचों में यह छठवीं जीत है और इसी के साथ ही टीम कुल 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

जोरदार फील्डिंग : 68 बॉल तक नहीं लगी एक भी बाउंड्री 
चेन्नई की जीत का श्रेय सबसे अधिक उसके फील्डर्स को जाता है। धोनी के धुरंधरों की चुस्त फील्डिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी में 68 लीगल बॉल तक एक भी चौका या छक्कान नहीं लगा। पारी के छठे ओवर की पांचवी बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया था। इसके बाद अगला चौका 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर रेयान टेन डोश्टे ने लगाया। यह ओवर आशीष नेहरा ने फेंका था।
1. ड्वेन ब्रावो : 22 रन देकर 3 विकेट, दो कैच
वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। बॉलिंग और फील्डिंग में तो उनका कोई जवाब ही नहीं था। उन्होंने बॉलिंग में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने दो कैच भी लपके। ये कैच मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव के थे, वहीं यूसुफ पठान, पेट कमिंस और पीयूष चावला को आउट किया।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top