ये हैं वो 12 अदाएं, जिनपर मर मिटतीं हैं महिलाएं

किसी भी रिश्ते की शुरुआत करना और उसे अच्छे से निभाना महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा टास्क होता है। वो हर कोशिश करती है रिलेशनशिप को अच्छे से चलाने के लिए, लेकिन साथ ही वो यही चीज़ अपने पार्टनर से भी एक्सपेक्ट करती है। रिलेशनशिप में कुछ समान आदतों के साथ ही बहुत सारी अलग आदतें ही उसे लॉन्ग लास्टिंग रखने में हेल्प करती हैं। महिलाएं और किन चीज़ों की चाह अपने पति, ब्वॉयफ्रेंड या पार्टनर से करती हैं, आज इनके बारे में जानते हैं।

1. तारीफ करनाः
महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता है। फिर चाहे वो उनके खूबसूरत चेहरे के लिए हो या बालों के लिए या उनके गेटअप को लेकर ही सही। ऑफिस में उनके बॉस द्वारा दी जाए या फैमिली के किसी मेंबर द्वारा, उनके लिए ये बहुत मायने रखता है। इस तारीफ का वजन और ज्यादा हो जाता है जब कोई पुरुष उनकी तारीफ करे। खासतौर से पति या ब्वॉयफ्रेंड। हालांकि, महिलाओं को खुश करना आसान बात नहीं, लेकिन एक छोटी सी तारीफ यकीन मानिए बहुत बड़ा काम कर देती है।

2. सही तरीके से पेश आने वाले पुरुष
महिलाओं को कतई पसंद नहीं होता पुरुष उनके साथ गलत तरीके से पेश आएं। पुरुषों को ध्यान रखना चाहिए कि जैसी इज्जत और रिस्पेक्ट की चाह उन्हें महिलाओं से है वैसा ही बर्ताव उन्हें महिलाओं के साथ भी करना चाहिए। महिलाओं के लिए ये बहुत मायने रखता है। डेट पर जाते वक्त, रेस्टोरेन्ट में खाना खाते वक्त पुरुषों के प्रेजेन्टेशन को बहुत ही नोटिस करती हैं महिलाएं। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए।
Other things to do: ईमानदार हो, फिलिंग शेयर करते वक्त गले लगाना, स्पेशल फील कराना, बहादुर हो, उनकी बातों को बढ़ावा दें, सरप्राइज गिफ्ट दें, बातें करें, हर सिचुएेशन में हंसाएं, रिस्पेक्ट करें।

3. ध्यान देनाः
वैसे पुरुषों को पसंद नहीं होता बेवक्त की बातों में अपना वक्त बर्बाद करना और इसलिए वो कई बार दूसरों की बातों को इग्नोर कर देते हैं। वो सुनते जरूर हैं, लेकिन ध्यान बिल्कुल भी नहीं देते। उधर महिलाओं को अच्छा लगता है जब वो कोई बात कह रही हों, तो पार्टनर से उन्हें ध्यान से सुन रहा हो।

4. ईमानदारीः
किसी भी रिश्ते में ईमानदारी का होना बहुत जरूरी है और ये ईमानदारी दोनों तरफ से होनी चाहिए, क्योंकि किसी भी महिला या पुरुष को अच्छा नहीं लगेगा ये जानकर कि उनकी पीठ पीछे कुछ चल रहा हो। कितनी ही बड़ी बात क्यों न हो, एक दूसरे से शेयर जरूर करें।आपसी समझ हो, तो बड़ी-से-बड़ी मुश्किल से निपटा जा सकता है। अगर पुरुष या महिला कोई भी एक रिलेशनशिप को लेकर ईमानदार नहीं है, तो एक बार दोबारा सोचने की जरूरत है।

5. गले लगानाः
महिलाओं को पुरुषों का गले लगाना बहुत पसंद होता है। फिर चाहे वो खुशी से लगाए या भावुक होकर। हर कोई एक्सपेक्ट करता है कि उसके सुख-दुख में हमेशा कोई उसके साथ हो। महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा भावुक होती हैं। तो ऑफिस जाते वक्त या ऑफिस से आने के बाद, कुछ शेयर करते वक्त महिलाओं को गले जरूर लगाएं और हां, उन्हें पुरुषों का रात में बिस्तर पर मुंह फेर कर सोना बिल्कुल पसंद नहीं आता।

6. स्पेशल फील कराएः
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका रिलेशनशिप कितना पुराना है या कितना नया है। लेकिन जब आप दोनों साथ हों तो एक दूसरे का ध्यान रखें। महिलाओं को स्पेशल दिखना, स्पेशल फील होना बहुत पसंद है। पति हो या ब्वॉयफ्रेंड किसी की भी लाइफ में उसकी पत्नी या गलफ्रेंड ही स्पेशल होनी चाहिए।

7. बहादुरीः
महिलाओं के लिए ये बहुत जरूरी और अहम होता है कि वो जिस पुरुष के साथ हों वो बहादुर हो। किसी भी सिचुएशन का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहे। लड़कियों जैसी आदतें रखने वाले पुरुष किसी भी महिला को पसंद नहीं आते।

8. बढ़ावा देनाः
हर महिला को पसंद होता है कि पुरुष उनके द्वारा किए जाने वाले हर छोटे काम को भी बढ़ावा दें। उसकी तारीफ करें, फिर चाहे वो उनकी जॉब से रिलेटेड ही क्यों न हो। तो अगली बार जब आप घर पर बनी कोई नई डिश ट्राय करें, तो पत्नी की तारीफ करना कतई न भूलें।

9. गिफ्ट देनाः
महिलाओं को गिफ्ट, सरप्राइज बहुत पसंद आते हैं, जो पुरुष की तरफ से कम ही दिए जाते हैं क्योंकि ज्यादातर पुरुषों को महिलाओं के जन्मदिन, शादी का दिन याद ही नहीं रहते। लेकिन अगर किसी बात को लेकर पत्नी या गलफ्रेंड नाराज है, तो एक छोटा सा ही सही उन्हें गिफ्ट देकर आप उनका दिल जीत सकते हैं।

10. बातें करनाः
महिलाओं को फोन पर बातें करना बहुत अच्छा लगता है। टेक्स्ट करके आप उन्हें खुश नहीं कर सकते। महिलाओं का स्वभाव रोमांटिक होता है, वो बात करके फीलिंग शेयर करने और जानने में विश्वास करती हैं। उन्हें बहुत अच्छा लगेगा दिन में एक बार ही सही आप उनका हाल जानने या अपना बताने के लिए कॉल करें तो।

11. हंसानाः
पुरुषों के अंदर महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा और अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होता है, लेकिन अगर पुरुष इसका इस्तेमाल महिलाओं के लिए नहीं कर पा रहे हैं तो रिलेशनशिप पर ध्यान देने की जरूरत है। महिलाएं हमेशा अपने पार्टनर से ये एक्सपेक्ट करती हैं कि जब वो किसी बात को लेकर उदास हों तो उनके पास कोई ऐसा हो, जो मूड को लाइट कर सके।

12. रिसपेक्ट करेः
किसी भी रिलेशनशिप में रिसपेक्ट होना बहुत जरूरी है और इसके साथ ही सेल्फ रिसपेक्ट भी, क्योंकि इससे रिश्ता मजबूत होता है। पुरुषों को महिलाओं के साथ उनकी भावनाओं की भी कद्र करनी चाहिए।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top