एलाकाई देहाती बैंक, श्रीनगर ने स्केल I, II और III और कार्यालय सहायक के 130 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 24 अप्रैल 2015 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन पंजीकरण का आरंभ: 10 अप्रैल 2015
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 24 अप्रैल 2015
पदों का विवरण
अधिकारी स्केल III:: 2
अधिकारी स्केल II:: 13
अधिकारी स्केल I:: 51
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय): 64
पात्रता मापदंड
आईबीपीएस द्वारा एंप्लॉयमेंट न्यूज़/रोजगार समाचार के अंक 28 जून-4 जुलाई में प्रकाशित आरआरबी सीडब्लयूई-III विज्ञापन के अनुसार. इसे आईबीपीएस की वेबसाइट www.ibps.in पर भी देखा जा सकता है.
वेतनमान
अधिकारी स्केल III:: 56,600/- रु प्रतिमाह
अधिकारी स्केल II:: 42,800/- रु प्रतिमाह
अधिकारी स्केल I:: 31,700/- रु प्रतिमाह
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय): 16,100/- रु प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन आईबीपीएस द्वारा सितम्बर/अक्टूबर 2014 में आयोजित आरआरबी सीडब्लयूई-III परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट www.edb.org.in के माध्यम से 24 अप्रैल 2015 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.