महाराष्ट्र राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय में 164 भर्ती

महाराष्ट्र राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय, गृह विभाग विद्यानगरी विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित करता है. जिनमें वैज्ञानिक (ग्रुप बी ), मनोविज्ञान खंड, वैज्ञानिक (ग्रुप बी) साइबर क्राइम, टेप प्रमाणीकरण & ध्वनि परिचायक और वैज्ञानिक (ग्रुप सी) साइबर क्राइम के पद हैं. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 17 अप्रैल 2015 से 22 अप्रैल 2015 तक साक्षात्कार परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. 


महत्वपूर्ण तिथियां

साक्षात्कार तिथि 
वैज्ञानिक अधिकारी (ग्रुप बी ): 20 अप्रैल 2015
वैज्ञानिक सहायक  (ग्रुप सी ): 22 अप्रैल 2015
वैज्ञानिक अधिकारी (ग्रुप बी ) : 17 अप्रैल 2015
वैज्ञानिक अधिकारी (ग्रुप बी ) : 20 अप्रैल 2015
वैज्ञानिक सहायक  (ग्रुप सी ): 22 अप्रैल 2015

पदों का विवरण 

पदों के नाम  
वैज्ञानिक अधिकारी (ग्रुप बी): 29
वैज्ञानिक सहायक  (ग्रुप सी): 29
वैज्ञानिक अधिकारी (ग्रुप बी): 02
वैज्ञानिक अधिकारी (ग्रुप बी): 52
वैज्ञानिक सहायक  (ग्रुप सी) : 52

योग्यताएं व अनुभव
वैज्ञानिक अधिकारी (ग्रुप बी), मनोविज्ञान खंड - न्यूरोलाजी (NEURO) या क्लिनिकल मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में द्वितीय श्रेणी में स्नातक या सरकार द्वारा घोषित अन्य समकक्ष डिग्री.
वैज्ञानिक अधिकारी (ग्रुप बी), साइबर क्राइम, टेप प्रमाणीकरण & ध्वनि परिचायक - अभ्यर्थी भौतिक विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान या  इलेक्ट्रॉनिक्स या सूचना और तकनीकी में कम से कम द्वितीय श्रेणी में परास्नातक हो, कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स या सूचना  और तकनीकी में कम से कम द्वितीय श्रेणी में इंजीनियरिंग किया हो या सरकार द्वारा घोषित अन्य समकक्ष डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए. 
वैज्ञानिक सहायक (ग्रुप सी) साइबर क्राइम, टेप प्रमाणीकरण & ध्वनि परिचायक: अभ्यर्थी भौतिक विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान या  इलेक्ट्रॉनिक्स या सूचना और तकनीकी में कम से कम द्वितीय श्रेणी में परास्नातक हो, कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स या सूचना और तकनीकी में कम से कम द्वितीय श्रेणी में इंजीनियरिंग किया हो या सरकार द्वारा घोषित अन्य समकक्ष डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए या बीएससी (फोरेंसिक विज्ञान) या परास्नातक डिप्लोमा डिजिटल एंड साइबर फोरेंसिक & संबंधित कानून में किया हो.

चयन प्रक्रिया 
अभ्यर्थियों का चयन संस्था द्वारा आयोजित परीक्षा और साक्षात्कार के  आधार  पर होगा.

आवेदन कैसे करें
योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ 17 अप्रैल 2015 से 22 अप्रैल 2015 के बीच होने वाले साक्षात्कार में  शामिल हो सकते हैं.  


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top