सिर्फ 16 मिनिट मे पी वी सिंधू ने दिखाया जादू

वुहान (चीन)। चोट के कारण लंबे समय बाद कोर्ट पर उतरी आठवीं वरीयता प्राप्त भारत की पी.वी. सिंधू और पी. कश्यप ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनिशप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सायना नेहवाल गुरूवार से टूर्नामेंट में अभियान की शुरूआत करेंगी। विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने उज्बेकिस्तान की अनायत खर्शुदियान की चुनौती को मात्र 16 मिनट में निपटाते हुए 21-6, 21-5 से मुकाबला जीता।

पुरूष एकल में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने हालांकि एक घंटे 53 मिनट में तीन गेमों तक चले मुकाबले में कुछ संघर्ष किया। कश्यप ने चीनी ताइपे के जेन हाओ सू को 15-21, 21-18, 21-19 से पराजित किया। सायना को इस टूर्नामेंट में पहले दो राउंड में बाई और वॉकओवर मिला था और वह तीसरे राउंड से अपने अभियान की शुरूआत जापान की नोजोमी ओकूहारा के खिलाफ करेंगी। सायना का दसवीं रैंकिंग की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ 2-0 का करियर रिकार्ड रहा है। सायना ने ओकूहारा को 2013 में चाइना ओपन और मलेशिया ओपन में हराया था।

अक्षय व प्रणव युगल में हारे
भारत के अक्षय देवालकर और जैरी प्रणव की जोड़ी को पुरूष युगल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को चौथी वरीयता प्राप्त जापान के हिरोकी एंडो और केंचई हायाकावा ने 21-15, 21-17 से हराया। हालांकि मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी को अफगानिस्तान की अहमद शेख इकबाल और अहमद फहीम यारी की जोड़ी के मैच छोड़ने के कारण तीसरे दौर में वॉकओवर मिल गया।

इससे पूर्व सिंधू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी खिलाड़ी को सीधे गेमों में हराया। तीसरे दौर में सिंधू का मुकाबला विश्व में 571वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मकाऊ की तेंग लोक यू से होगा। कश्यप की हालांकि तीसरे दौर में चुनौती आसान नहीं होगी और उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के वांग झेनमिंग से होगा। वांग के खिलाफ भारतीय शटलर का रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने चीनी खिलाड़ी के हाथों तीन बार शिकस्त झेली है।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top