सीमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड प्रबंधकों के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित फार्मेट पर 30 अप्रैल 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2015
पदों का विवरण
पदों की कुल संख्या: 15
1. अधिशासी निदेशक (परियोजना) / (महा प्रबंधक): 01
2. महा प्रबंधक (तकनीकी/परियोजना), अतिरिक्त महा प्रबंधक (तकनीकी/ परियोजना): 02
3. महा प्रबंधक (वित्त) / अतिरिक्त महा प्रबंधक (वित्त): 01
4. उप महा प्रबंधक (सामग्री & प्रबंधन): 01
5. वरिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिक): 02
6. वरिष्ठ प्रबंधक (इलेक्ट्रिक& इंस्ट्रूमेंट): 01
7. वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त): 01
8. प्रबंधक (सामग्री & प्रबंधन): 01
9. प्रबंधक (वित्त): 01
10. प्रबंधक (यांत्रिक): 01
11. प्रबंधक (मार्केटिंग): 01
12. उप प्रबंधक (इलेक्ट्रिक & इंस्ट्रूमेंट): 01
13. उप प्रबंधक (यांत्रिक): 01
वेतनमान
पद क्रमांक : 01. Rs 51300-73000/43200-66000
पद क्रमांक : 02 & 03. Rs 43200-66000/36600-62000
पद क्रमांक : 04. Rs 32900-58000
पद क्रमांक : 5, 6, 7, 9 & 11. Rs 29100-54500
पद क्रमांक : 08 & 11 . Rs 24900-50500
पद क्रमांक : 12 & 13 . Rs 20600-46500
योग्यता एवं अनुभव
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास सम्बंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा के साथ परास्नातक होना चाहिए.
आयु सीमा
पद क्रमांक : 01 हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 54से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पद क्रमांक: 02 & 03 हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 48 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पद क्रमांक: 04 हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 48 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पद क्रमांक: 05, 06, 07 हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 46 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पद क्रमांक : 8 to 11 हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 44 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पद क्रमांक : 12 &13 हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन उनके साक्षात्कार और निपुणता पर आधारित होगा.
आवेदन कैसे करें
योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ आश्यक प्रमाण पत्रों की प्रमाणित फोटो कापी भी संलग्न करें. पूर्ण रूप से भरे आवेदन
प्रबंधक (पर्सनल),
सीमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड,
पोस्ट बॉक्स नंबर & 11 3061, लोधी रोड,पोस्ट ऑफिस न्यू दिल्ली 110003
पर 30 अप्रैल 2015 तक भेजें.
अभ्यर्थी लिफाफे पर पद नाम जिसके लिए आवेदन किया गया है अंकित करें.