अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो मोटो G (सेकंड जनरेशन) और माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 पर डिस्काउंट उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट की तरफ से इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर 2000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
किस हैंडसेट पर कितना डिस्काउंट-
फ्लिपकार्ट के इस डिस्काउंट ऑफर के तहत मोटोरोला मोटो G (सेकंड जनरेशन) 16 GB मॉडल जिसकी कीमत 12999 रुपए थी अब 10999 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640 डुअल सिम फोन जिसकी कीमत 11999 रुपए थी वो अब 9999 रुपए में मिलेगा।
फ्लिपकार्ट पर इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इन दोनों फोन्स पर कब तक डिस्काउंट रहेगा और कितना स्टॉक रहेगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स के अलावा, माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट्रो A311, लेनोवो वाइब X2 4G, माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 535 और लेनोवो A7-30 3G जैसे स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट उपलब्ध है। आपको बताते चलें कि मोटोरोला कंपनी ने हाल ही में अपने मोटो X (सेकंड जनरेशन) स्मार्टफोन के दाम भी कम किए हैं।
Moto G (Gen 2)
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में पिछले वेरिएंट मोटो G (फर्स्ट जनरेशन) के मुकाबले बड़ी स्क्रीन दी गई है। पिछले वेरिएंट में जहां 4.7 इंच की स्क्रीन थी, वहीं नए मोटो G (2) में 5 इंच की HD स्क्रीन (720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन) दिया गया है। स्क्रीन पर स्क्रैच ना लगे इसलिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
एंड्रॉइड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ये फोन एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड किया जा सकता है। इसके अलावा, इस फोन में 1 GB रैम के साथ 1.2 GHz का कोर्टेक्स क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, ये फोन 8GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है।
8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से HD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस फोन में 2070 mAh पावर की बैटरी है।
Lumia 640 Dual Sim
लुमिया 640 की स्क्रीन माइक्रोसॉफ्ट की 6 सीरीज की तुलना में काफी बड़ी है। इसकी स्क्रीन 5 इंच के साथ HD डिस्प्ले क्वालिटी (720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन) को सपोर्ट करती है। साथ ही, 294 पिक्सल प्रति इंच की स्क्रीन डेनसिटी भी है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है, ताकि स्क्रीन पर स्कैच नहीं पड़ें। फोन में क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर (क्वार्ड-कोर कोरटेक्स-A7, 1.2GHz) के साथ 1GB रैम है। इसके साथ, फोन की इंटरनल मेमोरी 8GB दी गई है। वहीं, इसकी मेमोरी माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाई जा सकती है।
लुमिया 640 का बैक कैमरा LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल है, जिससे फुल HD (1080*1920, 30 फ्रेम/सेकंड) वीडियो शूट किया जा सकता है। दूसरी तरफ, फ्रंट कैमरा 1MP है, जो 720p रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। ये फोन 3G और 4G (LTE) वर्जन के साथ काफी फ्लेक्सिबल है। फोन में 2,500mAh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। लुमिया 640 स्यान, ऑरेंज, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध रहेगा।