3 पहियों वाली Dream Car Elio

एलियो मोटर्स नाम की कंपनी भविष्य के लिए एक ऐसी ड्रीम कार बना रही है, जो तीन पहियों पर दौड़ेगी। फीनिक्स बेस्ड इस कंपनी कंपनी की कोशिश है कि यह कार फ्यूल एफिशंट भी हो। इस कार में दो लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह होगी।

एलियो की इस कार की कीमत 6,800 डॉलर या लगभग 4 लाख 25 हजार भारतीय रुपये होगी। इस कार का इंजन गैस से संचालित होता है। इस रॉकेटनुमा कार को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह एक गैलन गैस (3.78541 लीटर) में हाईवे पर 84 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

कार का पिछला हिस्सा
इस कार के लिए अडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार लगभग 14,000 लोगों ने इस कार की बुकिंग के लिए अडवांस में पैसे दे दिए हैं। शुरुआत में एलियो को 2014 में ही लॉन्च किया जाना था, पर आर्थिक दिक्कतों के कारण ऐसा हो न सका। अब कंपनी इस कार को 2016 में लॉन्च करने पर विचार कर रही है।

अभी कंपनी ने इस कार का फुल स्केल प्रॉडक्शन शुरु नहीं किया है, लेकिन कार की वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है। कंपनी ने कार की बुकिंग के लिए रिफंडेबल और नॉन रिफंडेबल कैटिगरी में दो प्लान रखे हैं, जिसमें 100, 250, 500 और 1000 डॉलर की रकम लगानी होगी। 1000 डॉलर का रिफंडेबल प्लान लेने वाले शख्स को 500 डॉलर का रिफंडेबल प्लान लेने वाले पर तरजीह दी जाएगी।

कार का इंटीरियर
लेकिन जो शख्स 100 डॉलर के नॉन-रिफंडेबल प्लान पर अपना पैसा लगाता है, कंपनी उसे 1000 डॉलर का रिफंडेबल प्लान लेने वाले शख्स पर तरजीह देगी। यह भी एक हकीकत है कि हजारों लोगों ने इस कार को नॉन रिफंडेबल प्लान के तहत ही बुक किया है। इनमें से अधिकांश का यह मानना है कि यह कार प्रॉडक्शन लाइन में नहीं भी आती है, और हकीकत की जमीन पर नहीं उतर पाती है, तो भी उन्हें कोई अफसोस नहीं होगा।

कार का लुक भी आकर्षक है
एलियो मोटर्स के पास अब तक लगभग 6.5 करोड़ डॉलर रुपये इकट्ठा हो गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह रकम उनके लक्ष्य 23 करोड़ डॉलर से काफी कम है, लेकिन कंपनी और लोगों को इस मुहिम से जोड़ेगी ताकि जल्द से जल्द यह रकम इकट्ठी की जा सके और इस ड्रीम कार को हकीकत की जमीन पर उतारा जा सके।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top