मुंबई। बॉलीवुड दबंग खान सलमान ने कई एक्ट्रेस को गॉड फादर बन बॉलीवुड में लॉन्च किया, लेकिन बहुत कम एक्ट्रेस है जो इस इंडस्ट्री में टिक पाई। फिल्म "वीर" से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जरीन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "हेट स्टोरी 3" को लेकर काफी चर्चा में हैं।
खबर है कि जब जरीन को इस फिल्म में एक्सपोज के लिए पुछा गया तो उन्होने बिदांस होकर कहा "आप लोग मुझे एक ऎसी फिल्म का नाम बता दें जिसमें इंटीमेट सीन नही है। मुझे नहीं पता कि लोग इस फिल्म को ज्यादा एक्सपोज वाली फिलम का टैग क्यो दे रहे है।"
उन्होने कहा "मै अगर सच कहूं तो आज जो भी फिल्म देखता हूं उस फिल्म में एक्सपोज और ग्लैमर होता है।" हालांकि एक्ट्रेस ने कहा की वह पहली बार ऎसा कुछ कर रही है, और वह कहानी की मांग पर कुछ भी करने को तैयार है क्योकि वह एक्ट्रेस है।
आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट में बंगाली एक्ट्रेस पाउली दाम और सुरवीन चावला ने काफी बोल्ड सीन दिए थे अब देखना यह है कि क्यूट एक्ट्रेस जरीन का बोल्ड अवतार दर्शकों को पसंद आता है या नही।
गौरतलब है कि "हेट स्टोरी 3" में जरीन के अलावा एक्ट्रेस डेजी शाह और शरमन जोशी लीड रोल में है।