गोवा शिपयार्ड: 3० पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने सहायक अधीक्षक (मानव संसाधन), जूनियर सुपरवाइजर, कार्यालय सहायक, स्टोर असिस्टेंट, यार्ड सहायक, आदि के 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 11 मई से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि: 26 अप्रैल 2015
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11 मई 2015
 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट की प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि: 17 मई 2015

पदों का विवरण
 सहायक अधीक्षक (मानव संसाधन): 03 पद
 जूनियर पर्यवेक्षक (सुरक्षा): 01 पद
 जूनियर पर्यवेक्षक (पोतकार): 01 पद
 कार्यालय सहायक: 13 पद
  सहायक स्टोर: 04 पद
  सहायक स्टोर 05 पद

पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती अभियान
 कुक: 01 पद
 कार्यालय सहायक: 01 पद
 यार्ड सहायक: 01 पद

योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता

सहायक अधीक्षक (मानव संसाधन): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / श्रम कानून और श्रम कल्याण / बीएसडब्ल्यू / बीए (सामाजिक कार्य) / बीए (समाजशास्त्र) में डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) या स्नातक वांछनीय, 2/3 वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / मानव संसाधन / एमआरपीएम/ एमबीए / एमएसडब्ल्यू / एमएचआरएम / एलएलबी / बीएल में डिप्लोमा राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद या अन्य संस्थाओं द्वारा सुपरवाइजरी विकास पर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट कोर्स - होना चाहिए.

जूनियर पर्यवेक्षक (सुरक्षा): आवेदक को एक कारखाने में पर्यवेक्षी क्षमता में कम से कम 2 वर्ष के कार्य अनुभव के साथ मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. औद्योगिक सुरक्षा में एडवांस डिप्लोमा या किसी भी राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त/ संघ राज्यक्षेत्र या सीएलआई,  (श्रम मंत्रालय) द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए.  कोंकणी, मराठी भाषा का पर्याप्त ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
जूनियर पर्यवेक्षक (पोतकार): उम्मीदवार को एसएससी + नौसेना या अन्य सशस्त्र बलों में काम करने का अनुभव होना चाहिए.
प्रमुख मैकेनिकल इंजीनियरिंग या समकक्ष रैंक में 10 वर्ष का काम करने का अनुभव होना चाहिए.

कार्यालय सहायक: प्रशासन / वित्त / प्रचार में 05 वर्ष के अनुभव के साथ सरकार में अनुभाग अधिकारी के स्तर पर 5 वर्ष का पर्यवेक्षी अनुभव होना चाहिए. सरकार के नियमों और प्रक्रियाओं के साथ परिचित होना चाहिए. सरकारी/ निजी क्षेत्र के उपक्रमों या निजी क्षेत्र में 05 वर्ष का अनुभव रखने वाले और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से परास्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवारो को वरीयता दी जाएगी.
 सहायक स्टोर: उम्मीदवार को उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए उम्मीदवार को किसी तकनीकी संस्थान में ऑफिस का प्रक्रियाओं/ऑफिस की सुरक्षा/बिल्डिंग मैनेजमेंट /ऑफिस फर्नीचर फिटिंग  का अनुभव होना चाहिए.
 कुक: किसी भी उद्योग / सार्वजनिक क्षेत्र में कम से कम 08 वर्ष के खाना पकाने के अनुभव के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम / छोटे या मध्यम उद्योग / होटल आदि में काम करने का अनुभव होना चाहिए.
कार्यालय सहायक: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए और 02 वर्ष का कार्यालय में काम करने का अनुभव होना चाहिए. सरकारी/ निजी क्षेत्र के उपक्रमों या निजी क्षेत्र में 05 वर्ष का अनुभव रखने वाले और स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवारो को वरीयता दी जाएगी.
 यार्ड सहायक: सरकारी/ निजी क्षेत्र के उपक्रमों या निजी क्षेत्र में 05 वर्ष का अनुभव रखने वाले और स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवारो को वरीयता दी जाएगी. उम्मीदवार को ऑफिस का प्रक्रियाओं/ऑफिस की सुरक्षा/बिल्डिंग मैनेजमेंट /ऑफिस फर्नीचर फिटिंग  का अनुभव होना चाहिए.

 आवेदन कैसे करें

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों- हाल ही के एक पासपोर्ट आकार के फोटो और सभी आवश्यक प्रशंसापत्र के साथ-साथ सभी संबंध में विधिवत पूरा आवेदन फार्म, अनुभव, उम्र, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग अपने वर्ग प्रमाण-पत्र के साथ भेजें.
apply online through website www.goashipyard.co.in

 goa shipyard recruitment 2015 sarkari naukari

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top