homosexual case of chhatisgarh, Lesbian case of chhatisgarh, lesbian death case of chhatisgarh
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो युवतियों के 500 फीट की ऊंचाई से कूद कर जान देने का मामला सामने आया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवतियां समलैंगिक थीं और आपसे में प्यार करती थीं.
महासमुंद जिले में रहने वाली दोनों युवतियां 13 अप्रैल को घर से साइकिल पर निकली थीं. दोनों ने रिश्ते को सामाजिक स्वीकार्यता न मिलने और एक युवती के कहीं और शादी तय कर दिए जाने के चलते सुसाइड किया. बलोदा चौक थानाध्यक्ष कोमल नेताम ने बुधवार दोपहर दोनों के समलैंगिक होने की पुष्टि की है.
मंगलवार को कोटद्वारी स्थित प्रपात के पास दो युवतियों के शव चट्टान में फंसे मिले थे. शव चट्टान में बुरी तरह से फंसे हुए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. छानबीन में पहाड़ी के ऊपर युवतियों की साइकिल बरामद की गई. पुलिस ने युवतियों के गांव पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों में गहरी दोस्ती थी, जहां भी जाना होता था दोनों साथ-साथ जाती थीं. 28 अप्रैल को रेखा की शादी होने वाली थी.
ग्रामीणों का कहना है कि शादी तय होने के बाद से ही दोनों परेशान रहने लगी थीं.