कम कीमत मे 5 अच्छी बाइक्स पढ़िए

जयपुर। यदि आप 50 हजार रूपए रूपए के बजट में एक अच्छी दिखने और शानदार माइलेज देने वाली बाइक लेना चाहते हैं तो हम आपको बता रहें पांच ऎसी ही बाइक्स। ये बाइक्स अच्छी परफोर्मेश वाली होने के साथ-साथ वेल्युफोरमनी भी है।

Hero Splendor-
हालांकि इसके बारे में किसी को भी बताने की जरूरत नहीं पड़ती है। 97 सीसी इंजन से लैस यह शानदार माइलेज देने वाली बाइक है। इसकी की कीमत 45,000 रूपए है।

Hero Passion Pro-
हीरो की पैशन सीरीज की यह बाइक ग्राहकों को हमेशा से ही लुभा रही है। 109 सीसी इंजन से लैस यह बाइक दिखने में आकर्षक होने के साथ-साथ शानदार माइलेज देले वाली भी है। इसकी कीमत लगभग 48,000 रूपए है।

Honda Dream Yuga-
50 रूपए के बजट में आने वाली होंडा की यह बहुत ही शानदार बाइक है। 109 सीसी इंजन से लैस यह बाइक माइलेज भी अच्छा देती है। इसकी कीमत 44,085 रूपए से शुरू है।

Bajaj Discover100-
बजाज डिस्कवर सीरीज की यह सबसे पॉपुलर बाइक है जिसकी अभी जबरदस्त डिमांड है। 100 सीसी इंजन वाली यह बाइक बहुत ही आकर्षक माइलेज देती है। इसकी कीमत लगभग 45,000 रूपए है।

Suzuki Hayate-
"सूजुकी हयाते, यूं ही नहीं चलाते", जी हां फिल्म स्टार सलमान खान इस बाइक के विज्ञापन में जब यह कहते हैं तो उनके फेंस के चेहरे खिल उठते हैं। 112.8 सीसी इंजन से लैस यह बजट फ्रेंडली बाइक और दमदार बाइक है जो शानदार माइलेज भी देती है। इसकी कीमत लगभग 43,000 रूपए है।


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top