जैसे-जैसे हमारे घरों में तकनीक का उपयोग बढ़ रहा है, इससे जुड़ी सामान्य समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही समस्याओं के बारे में, और उन्हें सुलझाने के तरीकों को:
1 वाई-फाई सिग्नल्स की रेंज
घरों और ऑफिसों में वाई-फाई मॉडम का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। घरों में कई बार यह समस्या देखी जाती है कि किसी कमरे या कुछ हिस्सों में वाई-फाई सिग्नल नहीं मिलते हैं। इसकी वजह या तो मॉडम का एंटेना हो सकता है या फिर आपकी वह डिवाइस, जो वाई-फाई का उपयोग कर रही है। उदाहरण के लिए, स्मार्टफोन की तुलना में लैपटॉप में ज्यादा अच्छे सिग्नल्स रिसीव होते हैं।
यदि आप सिग्नल्स की रेंज बढ़ाना चाहते हैं तो मॉडम को किसी ऐसे स्थान पर रखें, जहां से उसका एंटेना ऊंचाई पर रहे। साथ ही आप वाई-फाई की सेटिंग में टीएक्स पावर सेटिंग को बढ़ाकर भी सिग्नल्स की क्षमता और पहुंच बढ़ा सकते हैं।
कई बार वाई-फाई मॉडम की डिफॉल्ट सिग्नल्स रेंज 60 या 70 होती है, जिसे बढ़ाकर 100 करने से सिग्नल्स का रिसेप्शन बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इसका एक नुकसान यह है कि रेंज बढ़ाने से मॉडम ज्यादा गर्म होगा।
2 राउटर लगाने के तीन श्रेष्ठ तरीके
वाई-फाई राउटर (मॉडम) के सिग्नल एंटेना से वृत परिधि में निकलते हैं। मॉडम के पास सिग्नल सबसे ज्यादा स्ट्रांग होते हैं। इसलिए मॉडम को घर या कमरे में ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जो बीचों बीच हो। इससे सभी कोनों में सिग्नल्स मिलेंगे। कोशिश यह होनी चाहिए कि इसे घर से सबसे ऊंचे स्थान पर रखा जाए, ताकि सिग्नल्स में कोई व्यवधान न रहे।
3 इनसे दूर रखें
वाई फाई मॉडम को कॉर्डलेस फोन, माइक्रोवेव अवन और वायरलेस हेडफोन से दूर रखना चाहिए।
वायरलेस स्टोरेज एवं प्रिंटिंग
यदि आपके पास वायर्ड प्रिंटर है तो कोई समस्या नहीं है। अगर आप वाई फाई प्रिंटर उपयोग कर रहे हैं तो इसे राउटर से कनेक्ट करना होगा। ऐसे में आपको अपना वाईफाई मॉडम अपग्रेड करना होगा। वहीं इस नेटवर्क में यदि कोई स्टोरेज डिवाइस जोड़ना है तो राउटर के यूएसबी पोर्ट में नेटवर्क स्टोरेज डिवाइस को प्लग इन करना होगा।
यह भी संभव है कि आप अपन कम्प्यूटर के किसी निश्चित फोल्डर में हार्ड ड्राइव का डेटा स्टोर करें।
इसके लिए आपको संबंधित फोल्डर को शेयर मोड पर एक्टिव करना होगा। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, आपके होमग्रुप नेटवर्क में प्रिंटर और स्टोरेज डिवाइस के साथ ही फोल्डर भी दिखने लगेगा।
4 कई डिवाइस एकसाथ चार्ज करना
कोई भी ऐसी डिवाइस, जिसे यूएसबी के जरिये चार्ज किया जाता है, वह कम से कम 5 वोल्ट्स की बिजली की खपत करती है। डिवाइस का एम्प्स (एएमपीएस) यह तय करता है कि वह कितनी जल्दी जार्च होगी।
उदाहरण के लिए, एक आईपैड चार्जर 5 वोल्ट्स की बिजली का उपयोग करता है और इसका एम्प्स 2.1 है। यदि आप इसके स्थान पर कोई ऐसा चार्जर उपयोग करें जो 1 एम्प को हो, तो यह जार्च तो होगा, लेकिन सामान्य से काफी ज्यादा समय लग जाएगा।
यदि आपके पास ऐसी कई डिवाइसेस हैं, जिन्हें यूएसबी से जार्च किया जाता है, तो आपको पोर्ट्रोनिक्स 6 यूएसबी चार्जर उपयोग करना चाहिए। यह सस्ता चार्जर है, जिसमें 6 पोर्ट होने की वजह से एक साथ 6 डिवाइस चार्ज की जा सकती हैं। इसमें आप टैबलेट, फोन, स्मार्टवॉच, कैमरा और ई-बुक रीडर को भी चार्ज कर सकते हैं।
पोर्ट्रोनिक्स 6 यूएसबी चार्जर का प्रत्येक पोर्ट 5 वोल्ट की क्षमता का है, जबकि लैपटॉप का यूएसबी पोर्ट इसके मुकाबले कमजोर होता है। अगर एम्प्स की बात करें तो यह 0.5 एम्प ही है।
हालांकि यूएसबी 3;0 पोर्ट्स इस मामले में बेहतर हैं, क्योंकि इसमें चार्जिंग जल्दी होती है।
5 कई रिमोट कंट्रोल
आजकल घरों में टीवी भी कई दूसरे गैजेट्स से जुड़े रहते हैं। संभव है कि आपका टीवी भी सेट टॉप बॉक्स, डीवीडी प्लेयर या ब्लूरे प्लेयर, गेमिंग कंसोल, मीडिया प्लेयर या पीसी से कनेक्ट हो। इस सबका अपना-अपना रिमोट होता है।
यदि घर में एयरकंडीशनर है तो उसका भी रिमोट होगा। तो इतने सारे रिमोर्ट हैंडल करने से बेहतर है कि एक यूनीवर्सल रिमोट उपयोग किया जाए। बाजार में 500 रुपए से लेकर 2500 रुपए मूल्य तक के यूनीवर्सल रिमोट उपलब्ध हैं, जिन्हें सभी डिवाइसेस के लिए उपयोग किया जा सकता है।
सैमसंग, एलजी और एचटीसी के कुछ स्मार्टफोन्स में इंफ्रारेड रिसीवर दिया जाता है, जिससे आप रिमोट कंट्रोल ऐप डाउनलोड करके कई डिवाइसेस को कंट्रोल कर सकते हैं।
6 पावर ड्रेन को रोकना
स्टैंडबाय मोड पर भी कई इलेक्ट्रिकल डिवाइसेस बिजली की खपत करती रहती हैं। हालांकि यह खपत काफी कम होती है, लेकिन होती जरूर है। इसलिए किसी भी डिवाइस को उपयोग न होने पर केवल बंद कर देना ही काफी नहीं होता है, बल्कि उसके पावर प्लग को भी ऑफ करना जरूरी होता है।
यदि आप अलग-अलग डिवाइस द्वारा की जा रही बिजली की खपत की जानकारी चाहते हैं तो पावर कंसप्शन मॉनिटर खरीदना होगा। लगभग एक हजार रुपए मूल्य की यह डिवाइस आपको खपत की रीडिंग दिखाएगी।
7 केबल प्रबंधन
घर में जितने ज्यादा गैजेट और उपकरण होंगे, उतना ही लंबा तारो का जाल भी बनेगा। ऐसे में यदि तारों को व्यवस्थित रखना चाहते हैं तो केबल कवर ऑर्गनाइजर खरीद लीजिए। 150 रुपए की कीमत खर्च करके आप घर के सभी तार और केबल्स को व्यस्थित कर सकते हैं। इससे केबल्स एक-दूसरे से उलझेंगी भी नहीं।
टीवी और प्रोजेक्टर को जोड़ने के लिए आपको वायरलेस एचडीएमआई किट का उपयोग करना चाहिए, जिससे बिना तार के ही काम हो जाएगा। वहीं म्यूजिक के लिए ब्लूटूथ ऑडियो रिसीवर और स्पीकर उपयोग किए जा सकते हैं।