सरकारी स्कूलों में मेधावी विद्यार्थियों को पांच दिन बाद नेटबुक मिलनी शुरू हो जाएंगी। प्रदेश में 7500 ऐसे विद्यार्थी हैं, जो दसवीं और बारहवीं में टॉप-10 पर हैं। प्रदेश सरकार ने नेटबुक खरीद ली हैं।
15 अप्रैल से प्रदेश सरकार इन्हें मेधावी विद्यार्थियों में बांटना शुरू कर देगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने यह जानकारी भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती के सवाल के जवाब में दी।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में टॉप-10 में आने वाले विद्यार्थियों के लिए राजीव गांधी डिजिटल योजना शुरू की है।
वर्ष 2013-14 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में प्रथम 5000 विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में नेटबुक दी गई थीं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 7500 विद्यार्थियों को नेटबुक देने का फैसला लिया गया है।