इटली की बाइक कंपनी डुकाटी ने 2014 इंटरमोट कलोन शो के दौरान अपनी नई रेंज स्क्रैम्बलर को पेश किया था। कंपनी ने स्क्रैम्बलर रेंज में 4 अलग-अलग बाइक Scrambler Icon, Scrambler Urban Enduro, Scrambler Full Throttle और Scrambler Classic को पेश किया था।
डुकाटी इंडिया ने इस रेंज में सबसे सस्ती बाइक Scrambler Icon की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 6.67 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है। यह सिर्फ रेड कलर में उपलब्ध होगी।
बाइक की बुकिंग 50 हजार रुपए में शुरू की गई है, इसकी डिलिवरी मई, 2015 अंत तक होगी। यह बाइक भारत में सीबीयू (Completely Built Unit) के तौर पर भारत में आयात की जाएगी।
Ducati Monster सीरीज की तरह Ducati Scrambler 803 सीसी, एयरकूल्ड, एल-ट्विन इंजन पर दौड़ती है। यह 75बीएचपी अधिकतम पावर देती है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।