इंडियन स्मार्टफोन मेकर Spice ने अपना 4G (LTE) स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने इस मॉडल का नाम Stellar 519 रखा है, जो भारतीय बाजार में 8499 रुपए में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को इंटरनेट की फास्ट स्पीड मुहैया कराने के लिए इस फोन में खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोन को रिटेल शॉप के साथ कंपनी के हॉटस्पॉट स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
Spice Stellar 519 के फीचर्स :
Spice के इस स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन है। इसमें 480 X 854 पिक्सल रेजोल्यूशन का डिस्प्ले है। फोन में 1.2 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, 1 GB रैम भी है। ये फोन एंड्रॉइड के वर्जन 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन की इंटरनल मेमोरी 8 GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है। साथ ही, फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.0 के ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में 2500mAh की बैटरी है। हालांकि, इस फोन का बैकअप कितना होगा, कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है।