क्या आपको नौकरी और रोजगार में समस्या आ रही है? क्या आपको मनमाफिक नौकरी नहीं मिल रही है? तो हैरान होने की जरूरत नहीं, आप बस इन आसान उपायों को आजमा कर नौकरी मिलने में आ रही समस्याओं को दूर सकते हैं।
ऐसे में बस ध्यान रखें कि इन उपायाें काे आजमाना माह की शुक्ल पक्ष तिथि में शुरु करते हैं तो ज्यादा लाभ मिलता है।
1. भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए। इससे जॉब से संबंधित कई समस्याएं दूर हो जाती हैं।
2. गुरुवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुएं किसी ब्राह्मण को दान करने से भी आपको नौकरी जल्द मिलने की संभावना रहती है।
3. पीले चंदन का तिलक मस्तक पर धारण करना चाहिए।
4. हर सुबह नंगे पैर घास पर चलें। ताकि तनाव नहीं रहेगा और आप सकारात्मक ढंग से सोच पाएंगे।
5 . दाहिने हाथ की कलाई में एक पीला रेशमी धागा बांधें। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है।
6. जिस कुंए का जल प्रयोग में लिया जाता हो। उस कुएं में सोमवार गुरुवार, एकादशी पूर्णिमा के दिन दूध का अर्घ देते हैं तो बहुत जल्द लाभ मिलता है।
7. अगर आपकाे नौकरी मिलने में परेशानी आ रही है तो किसी गरीब को काला कंबल, मीठा-नमकीन किसी गरीब को दान करें।
8 रुद्राक्ष की 108 मनकों की माला को यदि आप गले में धारण करते हैं तो ध्यान रखें इस माला में हर मनके के बाद चांदी के टुकड़े पिरोए गए हों। वो आपको बहुत अच्छा लाभ दे सकता है।
9. चांदी के 4 ग्राम के एक चौकोर टुकड़े को अपने साथ रखें तो जो अपने कार्य क्षेत्र से असंतुष्टि होती है वह दूर हो जाती है। आपको आपके कार्य क्षेत्र में मनमाफिक स्थान मिलता है।