पुरुषों की फैशन की दुनिया के कई रूल ऐसे हैं जिनमें से कुछ पर तो आंख बंद करके चलना पड़ता है लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन्हें हम बिना मतलब ढोए जा रहे हैं। इन रूल्स को तोड़ने की जरुरत है।
इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो आधुनिक जीवनशैली में कहीं से फिट नहीं बैठते। इन्हें तुरंत छोड़ने की जरूरत है। हम आपके लिए यहां लाए हैं पुरुषों के कुछ फैशन मिस्टेक्स। हम आपको इन्हें इस्तेमाल करने के सही तरीकों के बारे में बताएंगे।
ट्रेनर और टेलर फिट : हम आपको बता दें कि जिम शूज को टेलर्ड सूट के साथ नहीं पहनना चाहिए। इस तरह का फैशन क्राइम आपको भी फैशन डिजास्टर की लिस्ट में ला सकता है। हालांकि यह लुक डेड नहीं है। बस जरूरत है इसे ढंग से पहनने की। मॉडर्न कट्स वाले सूट्स चुनें। इन्हें रिफाइंड ट्रेनर्स के साथ या कन्वर्स जो आपके पैरों को अच्छी शेप दें, के साथ पहनें। टाई से दूर रहें और अन्दर से शर्ट की जगह पोलो टी पहनें।