अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली बल्लभगढ़ में अनुसंधान परियोजना में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 30 अप्रैल 2015 से पहले मेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथियाँ: 30 अप्रैल 2015
पदों का विवरण
• वैज्ञानिक डी (मेडिकल): 01 पद
• वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी (चिकित्सा): 01 पद
• अनुसंधान अधिकारी: 01 (चिकित्सा) और 01 (नॉन-मेडिकल)
• वरिष्ठ डाटाबेस प्रबंधक: 0 1 पद
• स्टाफ नर्स: 05 पद
• सामाजिक कार्यकर्ता / चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता: 01 पद
• सांख्यिकीविद्: 01 पद
• प्रयोगशाला तकनीशियन: 01 पद
• बहुउद्देशीय कार्यकर्ता: 02 पद
• फील्ड परिचर: 02 पद
• अस्थायी कर्मचारियों: 9-12 पद
• अस्थाई वेकेशनर्स: 06 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को एमडी / डीएनबी, एमबीबीएस, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट या पोस्ट के अनुसार प्रासंगिक विषय में प्रासांगिक डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
• उम्मीदवार की अधिकतम आयु पद। 1-4 के लिए 45 वर्ष होनी चाहिए.
• उम्मीदवार की अधिकतम आयु पद 6 के लिए 35 वर्ष होनी चाहिए.
• उम्मीदवार की अधिकतम आयु पद 7-12 के लिए 30 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार आईडी arikablb@gmail.com पर अपने आवेदन-पत्र ईमेल कर सकते हैं. या निम्न पते पर 30 अप्रैल 2015 तक भेजें-
गली नं.- 22, भीकम कालोनी, तिगोन रोड, बल्लभगढ़, फरीदाबाद,