भारत में रेप के मामलों को लेकर संवेदनशीलता चरम पर है, हम रिकार्ड पेश करके शर्मसार महसूस कर रहे हैं लेकिन भारत से ज्यादा बदतर हालात अमेरिका के हैं। यहां 20 प्रतिशत कॉलेज गर्ल्स गैंगरेप का शिकार होती हैं। यह कोई सर्वे रिपोर्ट नहीं बल्कि व्हाइट हाउस की सरकारी रिपोर्ट है।
मानवीय विकृतियां से ग्रस्त जाने अनजाने में ऐसी विभत्स घटनायें उजागर होती है जिसमें अनैतिक चरमता भी तार तार हो जाती है। व्हाइट हाउस टास्कफोर्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में हर पांच में से एक महिला कालेज में गैंगरेप का शिकार होती है । इस प्रकार के शोषण के मामले दर्ज नही होने से ऐसी घटनायें प्रायः उजागर नहीं होती।
हाल ही में अमरीका में समुद्रतट पर दिन दहाड़ें लोगों की मौजूदगी में एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म पर न तो किसी ने उसे बचाने का प्रयास किया और न ही इसकी सूचना पुलिस में देने की जहमत उठाई। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक गोलीबारी घटना की जांच के दौरान अल्बामा पुलिस को दुष्कर्म का वीडियो हाथ लगा। २ अप्रैल को उन्होंने फ्लोरिडा के अधिकारियों को सूचना दी । जिसके आधार पर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
यौनशोषण बनी विदेशों की दिनचर्या
सूत्रों ने बताया है कि इस प्रकार की घटनायें यहां की दिनचर्या का हिस्सा बनती जा रही हैं । इसी साल हुई एक अन्य घटना की सूचना सोशल मीडिया से शेरिफ कार्यालय को मिली है।
,