विजया बैंक में प्रोबेशनरी मैनेजर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की वैकेंसी अनाउंस हुई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक़ कुल 27 पोस्ट खाली है। पे स्केल प्रतिमाह 28 हजार रुपए प्लस है। इच्छुक कैंडिडेट विजया बैंक की किसी भी ब्रांच में चालान के जरिए एप्लिकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं। 8 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट के लिए 300 रुपए जबकि एससी, एसटी और विकलांग कैंडिडेट के लिए एप्लिकेशन फीस 50 रुपए निर्धारित है।
कुल पोस्ट : 27 (सामान्य - 14, ओबीसी - 7, एससी - 4, एसटी - 2, विकलांग - 1)
पे स्केल : 19400 - 28100 रुपए प्रतिमाह
एज लिमिट : 20-35 वर्ष
अधिक जानकारी के लिए देखे :