स्मार्टफोन्स की मदद से हर समय लोगों से कनेक्ट रहना आसान हो गया है। मार्केट में कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो यूजर्स को फ्री टेक्स्ट मैसेज, ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा देते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे 8 ऐप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आप फ्री में कॉल, चैट और SMS कर अपना फोन बिल कम कर सकते हैं। बता दें कि ये ऐप्स बिना इंटरनेट के इस्तेमाल नहीं किए जा सकते।
Skype
लॉन्च के बाद से माइक्रोसॉफ्ट का स्काइप ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप रहा। इस ऐप की मदद से आप टेक्स्ट मैसेज, वॉइस और वीडियो चैट कर सकते हैं। यह यूजर को ग्रुप कॉल्स की सुविधा भी देता है। इस ऐप को iOS, एंड्रॉइड, विंडोज फोन, ब्लैकबेरी 10, विंडोज और मैक पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से आप अपने फोन बिल में कटौती कर सकते हैं।
एंड्रॉइड यूजर्स ने इस ऐप को 5 में से 4.1 रेटिंग दी है। इसे 50 करोड़ से ज्यादा एंड्रॉइड यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस ऐप को डाउनलोड और इस्तेमाल करने के लिए जरूरी ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल हैंडसेट के मुताबिक बदलते रहता है।
WeChat
WeChat पर लाइव चैट, ग्रुप चैट, वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। यह ऐप iOS, एंड्रॉइड, विंडोज फोन, ब्लैकबेरी 10, विंडोज और मैक पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप में 'Shake' फीचर दिया गया है जो नए दोस्त ढूंढने में मदद करता है।
WeChat ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप की साइज और जरूरी ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल हैंडसेट के मुताबिक बदलती है। यूजर्स ने इस ऐप को 5 में से 4.3 रेटिंग दी है।
Google Hangouts
गूगल प्लस फ्री वीडियो चैट की सुविधा देता है। इस ऐप की मदद से यूजर वन-ऑन-वन या ग्रुप चैट कर सकता है। बता दें कि इसमें एक साथ 10 लोग चैट कर सकते हैं। iOS 6, एंड्रॉइड और वेब पर इस ऐप को इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके एंड्रॉइड फोन में 2.3 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Tango
आप अपने फोन बिल को कम करना चाहते हैं लेकिन दोस्तों से बातें कम करने का कोई इरादा नहीं तो टैंगो ऐप भी आपके काम आ सकता है। इस ऐप में 'Push to talk' फीचर दिया गया है जो आपके फोन को वॉकी-टॉकी बना देता है।
Tango ऐप को एंड्रॉइड फोन में डाउनलोड करने के लिए जरूरी ऑपरेटिंग सिस्टम और इस ऐप की साइज मोबाइल के हैंडसेट के मुताबिक बदलती रहती है। अब तक इसे 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
Fring
Fring ऐप को डाउनलोड कर यूजर फ्री कॉल्स कर सकते हैं। ग्रुप कॉलिंग फीचर की मदद से इस ऐप में एक साथ 4 लोग आपस में बातें कर सकते हैं। स्काइप की ही तरह Fring से भी यूजर किसी भी मोबाइल फोन पर कॉल कर सकता है।
इस ऐप की साइज 11 MB है और इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। Fring ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 2.2 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है।
WhatsApp
वॉट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। करोड़ों लोग इसे SMS के विकल्प के तैर पर इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने वॉट्सऐप में वॉइस कॉलिंग फीचर को अपडेट करके यूजर्स को फ्री में कॉल करने की भी सुविधा दे दी है। फ्री कॉल्स और SMS करेंगे तो आपका फोन बिल तो अपने आप ही कम हो जाएगा।
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 2.1 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है। WhatsApp को 1 अरब से ज्यादा एंड्रॉइड यूजर्स डाउनलोड कर इस्तेमाल कर रहे हैं।
Hike
Hike को देसी ऐप भी कहते हैं। हालांकि इसके सभी फीचर्स वॉट्सऐप से मिलते जुलते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि इसकी मदद से आप ऐसे लोगों को भी फ्री मैसेज भेज सकते हैं जिन्होंने हाइक डाउनलोड ना किया हो।
Hike को डाउनलोड कर इस्तेमाल करने वालों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन एंड्रॉइड का 2.3 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।
Line
Line ऐप भी वॉट्सऐप और अन्य ऐप्स की तरह फेमस ऐप है। यह यूजर को वॉइस चैट और फ्री मैसेंजिंग की सुविधा देता है।
Line ऐप को डाउनलोड करने के लिए जरूरी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम और इसकी साइज मोबाइल हैंडसेट के मुताबिक बदलते रहती है। इस ऐप को यूजर्स ने 5 में से 4.2 रेटिंग दी है और अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल कर रहे हैं।