Android ATM service, Android fast transaction service, Kalpana atm service
एंड्रायड फोन के बाद जल्द एंड्रायड एटीएम से आपको पैसे निकालने की सुविधा मिलने वाली है। एंड्रायड एटीएम न सिर्फ साधारण एटीएम से ज्यादा सुरक्षित होंगे बल्कि इसमें हाईस्पीड इंटरनेट की वजह से फास्ट ट्रांजेक्शन होगा।
डिजाइन के साथ बदले आईकॉन इस एटीएम को एनसीआर नाम की कंपनी बनाने में लगी हुई है जिसका नाम कल्पना रखा गया है। कल्पना एटीएम में दिए गए सिक्योरिटी फीचरों की वजह से इसे हैक करना काफी मुश्किल होगा साथ ही इन एटीएम को इंस्टॉल करने की लागत साधारण एटीएम मशीन के मुकाबले काफी कम होगी।