Bass Booster: म्यूजिक लवर्स के लिए सबसे काम का एप

स्मार्टफोन का इस्तेमाल कई यूजर्स सांग्स सुनने के लिए भी करते हैं। ऐसे में जिन यूजर्स को गाने सुनना पसंद है, वो अपने इस शौक को ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। दरअसल, गूगल प्ले पर ऐसी कई ऐप्स हैं जो साउंड क्वालिटी को ज्यादा बेहतर कर देती हैं। ऐसे में साधारण हेडफोन पर भी आप बेहतर बास के साथ गाने सुन सकते हैं।

गूगल स्टोर पर एक ऐप 'Bass Booster' है। बास बूस्टर किसी भी गाने के बास को बढ़ा देती है। इस ऐप्स को गूगल स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप्स के अंदर इक्वलाइजर सेटिंग दी गई है, जिससे यूजर्स अपने मन मुताबिक साउंड क्वालिटी एडजेस्ट कर सकता है। इसके साथ, इस ऐप में साउंड को फास्ट बदलने के लिए कई सारे मोड जैसे, इलैक्ट्रो, टेको, डांस, पॉप, रॉक, जैज, क्लासिक समेत कई दूसरे मोड दिए हैं।

इस ऐप को गूगल पर यूजर्स ने 4.3 रेटिंग दी है। वहीं, 10 मिलियन (1 करोड़) से ज्यादा यूजर्स इसे डाउनलोड कर चुके हैं। ये ऐप एड्रॉइड के 2.3 या उससे ज्यादा वर्जन पर इन्स्टॉल की जा सकती है।

फ्री में एड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top