BCCI : डिटेक्टिव बने श्रीनिवासन दिए 14 करोड़

कोलकाता. आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के मेंबर्स की जसूसी करवा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व अध्यक्ष ने लंदन की एक प्राइवेट एजेंसी को 14 करोड़ रुपए दिए थे। यह एजेंसी बीसीसीआई के सदस्यों की इमेंल ट्रैकिंग और फोन टैपिंग कर रही थी। यह बात तब सामने आई है जब नए अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की देखरेख में रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वर्किंग कमेटी पहली मीटिंग कोलकाता में हो रही है।
मीटिंग में ये होंगे इश्यू
1. श्रीनिवासन और CSK
बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की बैठक में पूरा फोकस एन. श्रीनिवासन और चेन्नई सुपर किंग्स पर होगा। हाल ही में श्रीनिवासन ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कीमत सिर्फ 5 लाख रुपए लगाई है। ऐसा करते हुए उन्होंने आईपीएल की कमिशन तो बचाई ही है, साथ ही बड़ी चालाकी से बोर्ड में वापसी का रास्ता भी बना लिया। नियमानुसार, अगर कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम को बेचे तो उसे सेल-प्राइस का पांच फीसदी हिस्सा कमिशन के तौर पर आईपीएल को देना होता है।
* इसलिए होंगे निशाने पर : पांच लाख में मिले ये दो अनमोल लाभ
पहला : टीम की कीमत इतनी कम लगाकर आईपीएल को देने वाला कमिशन बचाया।
दूसरा : सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को पूरा कर तकनीकी रूप से व्यवसायिक हितों को भी छोड़ दिया।
2. टीम इंडिया का नया कोच कौन
टीम इंडिया के अगले कोच को लेकर भी यहां चर्चा हो सकती है। पिछले दिनों सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की दावेदारी बीसीसीआई के लिए कितनी अहम है इस पर भी कुछ संकेत मिल सकते हैं।
मीटिंग में ये उठेंगे सवाल
चेन्नई सुपर किंग्स की सिर्फ पांच लाख रुपए कीमत लगाना नैतिक तौर पर गलत है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला कह चुके हैं कि वो बैठक में इस मामले को रखेंगे। इस मामले में आखिरी फैसला यहीं लिया जाएगा। यानी ये तय होगा कि ये ट्रांसफर मान्य है या नहीं।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top