मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और सोनम कपूर बीते रोज मुंबई में हुए फेमस कॉस्टयूम ब्रांड के एक इवेंट में नजर आईं। इस दौरान दोनों के बीच बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर (BFF) जैसी बॉन्डिंग देखने को मिली। दोनों ही एक्ट्रेसेस ने ट्विटर पर अपने कैंडिड मूमेंट की एक फोटो शेयर की है, जिसमें कैटरीना सोनम के गाल पर KISS करती नजर आ रही हैं।
वहीं, एक अन्य फोटो वह भी है, जिसमें वे KISS के बाद सोनम के गाल से लिपस्टिक हटाती भी दिखाई दे रही हैं। गौरतलब है कि सोनम ने इस मौके पर आशी स्टूडियो स्प्रिंग 2015 की कुटूर ड्रेस (couture dress) पहनी थी, जबकि कैटरीना जेनी पैकहम के गाउन में नजर आईं।