गर्लफ्रेंड का बदला: पानी मे फेंक डाले BF के गैजेट्स

जापान। एक लड़की ने अपने बेवफा आशिक से दिलचस्‍प अंदाज में बदला लिया। उसने बॉयफ्रेंड के पूरे एप्‍पल कलेक्‍शन को ही धो डाला। टूटे दिल वाली इस गर्लफ्रेंड को साफतौर पर पता था कि जब उसका प्रेमी दर्द दे तो उससे कैसे निपटना है। लिहाजा उसने प्रेमी के आईफोन, आईपैड, आईमैक और अन्‍य गैजेट्स को बाथ टब में फेंक दिया। इसके बाद उसने बाथ टब में धुले पड़े गैजेट्स के फोटो लिए और लड़के को भेज दिए। शायद एक आइटम कुछ ऐसी तकनीक से बना था कि लंबे समय तक पूरी तरह भीगा नहीं था।

जैसा कि हममें से अधिकांश लोग जानते हैं कि एक धब्‍बा भर ही गैजेट में गड़बड़ी पैदा करने के लिए काफी होता है। इस बॉयफ्रेंड के कीमती कलेक्‍शन के डूबने के बाद इतना तो यह है कि यह एक ऐसा नुकसान है जिसकी दुरुस्‍ती संभव नहीं। खासतौर पर जब अपमानित लड़की ने लड़के के आईमैक को खराब करना शुरू किया वह एक बार में ही भीग गया। इसकी कीमत 899 येन से शुरू होती है।

जब नुकसान की दोबारा तसल्‍ली की तो पाया कि आईमैक पूरी तरह खराब हो चुका है। अब यदि अगर लड़का अपने गैजेट्स की दुरुस्‍ती के लिए 48 घंटों तक इन्‍हें कच्‍चे चावल के बीच रखने का नुस्‍खा भी आजमाता है तो हमें लगता है कि पूरे जापान में जितना चावल है वह भी मिला लें तो भी उपकरणों को सुखाया नहीं जा सकता।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top