Big B pranks with deepika on the set of piku, Big b on prank mood , Big b in prank mood on the set of piku
जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'पीकू' के एक सीन के दौरान अमिताभ बच्चन ने निर्देशक शुजित सरकार से कई सवाल पूछे। जब भी दीपिका रिहर्सल के दौरान अपनी लाइन बोलने को तैयार होतीं, अमिताभ तुरंत अपने सवाल लेकर फिल्मकार के पास पहुंच जाते। उन्होंने ऐसा मजाक सिर्फ दीपिका को सताने के लिए किया था।
निर्देशक ने बताया 'अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण को खासा परेशान किया। जब भी दीपिका अपनी लाइन्स बोलने के लिए तैयार होतीं, अमिताभ उन्हें डिस्टर्ब कर देते और मुझसे कुछ पूछने का बहाना करने लगते। ऐसा उन्होंने कई बार किया। फिर दीपिका को अहसास हुआ कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है और तभी हमने इस तस्वीर में उनके प्यार भरे अंदाज को कैद किया।'
'पीकू' कहानी है क्रेजी पिता और उनकी बेटी की, जिसमें अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के अलावा इरफान खान ने भी खास किरदार निभाया है। यह फिल्म 8 मई को रिलीज होने वाली है।