हाल ही में बॉलिवुड के नए कलाकार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगा के हईशा' रिलीज़ हुई, जिसमें अपने अभिनय के लिए उन्हें क्रिटिक्स ही नहीं बल्कि सुपर स्टार्स तक से भी वाहवाही मिली है। उनके लिए तारीफ का सिलसिला अब तक खत्म नहीं हुआ है। ...और अब जो हुआ है वह आयुष्मान के लिए वाकई आसमान में पर लगाकर उड़ने के समान है।
बॉलिवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन तक आयुष्मान के अभिनय से इस कदर प्रभावित हैं कि उन्होंने अपनी एक अलग स्टाइल में उनकी तारीफ कर डाली है। अमिताभ, जिनके अभिनय का हर कलाकार लोहा मानते हैं, वह यदि खुद किसी के अभिनय की इस तरह प्रशंसा करें तो है न उस कलाकार के लिए खुश होने की बात!
अमिताभ ने आयुष्मान की तारीफें करते हुए उन्हें एक खत लिखा, जिसे आयुष्मान ने अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीर शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा है कि इसे मैं जिंदगी भर याद रखूंगा, बच्चन सर को सलाम। अमिताभ ने अपने इस खत में लिखा है कि भले ही मैं तुम्हें एचटी स्टाइल अवार्ड दौरान नहीं मिल नहीं पाया, लेकिन यह नोट तुम्हें बताने के लिए है कि फिल्म दम लगा के हईशा में तुम्हारा अभिनय जबरदस्त था, मैंने इस फिल्म को खूब इंजॉय किया। उन्होंने तारीफ में यह भी लिखा है कि आयुष्मान के अभिनय में उन्हें कहीं कोई गलतियां नज़र नहीं आई और वह आगे भी ऐसा ही बेहतरीन काम करते रहें।