बरेली कॉलेज की छात्रा को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर तीन दोस्त होटल ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान उन्होंने छात्रा का अश्लील क्लिप भी बनाया लिया। रविवार शाम को घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई तो देर रात मामला कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने रात में ही दबिश देकर तीनों आरोपियों को उठा लिया। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आलमगिरीगंज घी मंडी में रहने वाली युवती बरेली कॉलेज में बीकॉम की छात्रा है। उसके पिता कॉलेज के ही गेट पर सब्जी की दुकान चलाते हैं। छात्रा के मुताबिक, रविवार दोपहर वह दुकान से घर जा रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला हर्षिकेश शर्मा उर्फ शिवम मिल गया। उसने छात्रा से कोल्ड ड्रिंक पीने की जिद की। छात्रा का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई। बेहोशी में ही हर्षिकेश, ब्रह्मापुरा निवासी शिवम और कुतुबखाना निवासी सचिन उसे लेकर आर्य होटल गए। कुतुबखाना के आर्य होटल के कमरे में तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया और मोबाइल क्लिप बना ली। शाम को होश आने पर छात्रा किसी तरह घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई। देर रात परिजन छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना की तहरीर दी। पुलिस ने देर रात तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में हर्षिकेश ने बताया कि मोबाइल से जो क्लिप बनाई गई थी, उसे डिलिट कर दिया है। पुलिस ने छात्रा का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। हालांकि पुलिस का कहना है कि एक आरोपी से छात्रा का प्रेम संबंध था।
छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। जांच में ये पता चला है कि एक आरोपी छात्रा के पड़ोस का ही रहने वाला है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।