वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वार्षिक व्हाइट हाउस संवाददाता रात्रिभोज के दौरान खुद के अलावा इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को लेकर मजाक किया।
बराक बोले, इस बात को लेकर हैरानी नहीं है कि लोग बात कहते हैं कि राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी ने मुझे उम्रदराज बना दिया है। इतना बुजुर्ग दिखता हूं कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के रिपब्लिकन स्पीकर जॉन बोहेनर ने मेरे अंतिम संस्कार पर बोलने के लिए नेतन्याहू को पहले से ही निमंत्रण दे दिया है।
हिलेरी क्लिंटन का मजाक उड़ाते हुए ओबामा ने कहाकि, कुछ सप्ताह पहले मेरी एक दोस्त थी। वह सालाना लाखों डॉलर कमा रही थी लेकिन अब आयोवा में एक वैन में रह रही है। गौरतलब है हिलेरी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी के लिए प्रचार में जुटी हुई है।