जो यूजर्स फोन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें उस वक्त सबसे ज्यादा दुख पहुंचता है जब उनके फोन से कोई जरूरी कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाए। डिलीट हुआ नंबर हासिल करना आसान नहीं है, लेकिन लगातार अपडेट हो रही टेक्नोलॉजी ने चीजों को आसान बना दिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अपने स्मार्टफोन से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर्स की रिकवरी करना है। दरअसल, जो यूजर्स एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं वो डिलीट नंबर्स को फिर से हासिल कर सकते हैं। सिर्फ नंबर ही नहीं बल्कि फोटोज, मैसेज, वॉट्सऐप मैसेज सभी कुछ रिकवर किया जा सकता है।
कैसे करें रिकवर :
कोई बॉडी, तो कोई ग्रेनेड जैसा, ये हैं कम्प्यूटर के 15 अजीबोगरीब माउस 10 हजार के अंदर आते हैं हेवी प्रोसेसर और हाईटेक फीचर्स वाले ये स्मार्टफोनइन 10 स्मार्टफोन में है 12MP और 13MP कैमरा, कीमत 15000 रु. से कम अपने एंड्रॉइड फोन से डिलीट कॉन्टैक्ट नंबर हासिल करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को कम्प्यूटर में डॉक्टर फोन (Dr. Fone) सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करना होगा। इस सॉफ्टवेयर को आप 'google' से डाउनलोड भी कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करने के बाद आप डिलीट कॉन्टैक्ट नंबर हासिल करने की प्रोसेस शुरू कर सकते हैं।
जब आप सॉफ्टवेयर को ओपन करेंगे तब वो आपसे अपना स्मार्टफोन कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए कहेगा। इन दोनों को और USB केवल के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इस प्रोसेस का नाम 'Connect Device to PC' है। इसके बाद 'Identify your Device' और 'Device Ready to Scan' प्रोसेस होती हैं और आखिर में आपका डाटा रिकवर हो जाता है।