रेड कारपेट पर कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर एक साथ

मुंबई। फ्रांस में 13 से 24 मई को होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में इस बार कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर भी रेड कारपेट पर नजर आ सकते हैं। चर्चा है कि यह लव बर्डस डिफरेंट प्रोजेक्ट्स के सिलसिले में इस फेस्टिवल में शिरकत करेंगे।

कैट जहां ब्यूटी ब्रैंड के एम्बेसेडर के तौर पर वहां जाएंगी, वहीं रणबीर अपनी फिल्म "बॉम्बे वेलेवेट" के लिए फेस्ट में शिरकत करेंगे। फिलहाल दोनों के जाने का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। गौरतलब है कि रणबीर की फिल्म "बॉम्बे..." 15 मई को रिलीज हो रही है। ऎसे में फिल्म को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करने का इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता।

उधर, कैट पिछले साल भी कान फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन "बैंग-बैंग" के शूटिंग शेड्यूल के कारण वे जा नहीं सकीं। अब मई में उनके पास फ्री डेट्स हैं, क्योंकि उनकी फिल्में "फितूर" और "जग्गा जासूस" की शूटिंग लगभग कम्प्लीट हो चुकी है। 


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top