नईदिल्ली। मल्लिका शेरावत बेहद खुश हैं और यह खुशी उन्होंने गुरूवार सुबह टि्वटर पर जाहिर की। उन्हें शुक्रवार को मोदी का भाषण सुनना है और इसके बुलावे का ढिंढोरा वे माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर आज सुबह से पीट रही हैं।
प्रचार की दीवानी मल्लिका को एक और वजह मिल गई है चर्चा में बने रहने की। उन्हें यूनेस्को की तरफ से एक निमंत्रण मिला है जिसमें वे पेरिस में मोदी को सुनने के लिए आमंत्रित की गई हैं।
मल्लिका ने ट्वीट किया 'इस निमंत्रण से अभिभूत हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए बेताब हूं।' मल्लिका ने उन्हें निमंत्रण की तस्वीर भी टि्वटर पर पोस्ट की है। इसके मुताबिक शुक्रवार की दोपहर नरेंद्र मोदी यूनेस्को हाउस में अपना भाषण देंगे।
इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी दीवानगी को मल्लिका मौकों-मौकों पर जाहिर करती रही हैं। अब देखना यह है कि वे मोदी से मिल भी पाती हैं या नहीं!