Sonakshi Sinha Slim and Trim
अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सोनाक्षी पहली बार बड़े परदे पर दिखेंगी फ़िल्म "अकीरा" में जहां वो एक्शन करती नज़र आएँगी. इस फ़िल्म के लिए सोनाक्षी की ट्रेनिंग ज़ोरों-शोरों से चल रही है और इस कारण उन्होंने काफ़ी वज़न भी घटाया है.
सलमान खान ने ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा की एक फोटो शेयर की जहां सोनाक्षी काले लिबास में दिख रही है. सलमान लिखते हैं "देख लो दुबली-पतली सोनाक्षी को, अब यकीन आया, वाह. वाह कमाल करती हो यार रज्जो."
अकीरा सोनाक्षी सिन्हा की पहली एक्शन फ़िल्म होगी जहां शत्रुघ्न सिन्हा उनके पिता के रूप में दिखेंगे. फ़िल्म का निर्देशक ए आर मुरुगदॉस करेंगे. 'दबंग' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत सलमान ख़ान के साथ करने वाली सोनाक्षी सिन्हा हमेशा से ही अपने वज़न के लिए कई आलोचकों के निशाने पर रहीं हैं.