सनी देओल को 1990 की अपनी सुपर-डूपर हिट 'घायल' की सीक्वल बनाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन वे इंडस्ट्री में बिना किसी की मदद के फिल्म को पूरा करने में जुटे हैं। निर्देशन भी खुद कर रहे हैं। वे दर्शकों के लिए सरप्राइज भी ला रहे हैं।
इससे बड़ा सरप्राइज क्या होगा कि फिल्म के लिए मीनाक्षी शेषाद्रि को प्रस्ताव भेजा गया है। सह-निर्माता सुनील सैनी ने एक फिल्म पोर्टल से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा है कि मीनाक्षी को "घायल वंस अगेन' का प्रस्ताव भेजा गया है और अब उनकी ओर से जवाब का इंतजार किया जा रहा है। सनी के साथ मीनाक्षी की "घायल', "दामिनी', "घातक' जैसी फिल्में सफल रहीं। "घातक' के बाद वे इंडस्ट्री छोड़ पति के साथ अमेरिका जा बसीं।