अजय देवगन को टॉप हेरोइंस ने कहा 'ना'

एक ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ काम करने के लिए सब तैयार रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म शिवाय को थोड़ा पोस्टपोन कर बाकी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं जिसमें सबसे पहला है दृश्यम। इस फिल्म में अजय देवगन का साथ निभा रही हैं तबू और दोनों एक दूसरे के आमने सामने हैं। ऐसे में फिल्म में अजय देवगन की पत्नी के किरदार के लिए श्रेया सरन को फाइनल कर लिया गया है।

श्रेया से पहले यह रोल विद्या बालन को ऑफर किया गया था पर उन्होंने साफ मना कर दिया। जबकि दृश्यम साउथ की सुपरहिट फिल्म का रीमेक है। अजय देवगन का बहुत मन भी था कि विद्या बालन ही यह रोल करें। उन्होंने झट अपनी इच्छा भी ज़ाहिर की लेकिन विद्या नहीं मानीं और उन्होंने ना कर दिया।

गौरतलब है कि जब से इंडस्ट्री में यह मान लिया गया है कि विद्या बालन अपने दम पर फिल्में चला सकती हैं, तब से उन्होंने छोटे रोल करना ही छोड़ दिया। अब वो केवल वही किरदार निभाना चाहती हैं जिसमें उन्हें पूरा लाईमलाइट मिले।


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top