मुंबई। टीवी शो "साथ निभाना साथिया" के दो मुख्य कलाकार कोकिला और गोपी से तो आप मिल ही चुके हैं। आज आपको मिलाते हैं गोपी के "अहम जी" से। शो के शुरूआत में अहम का किरदारक काफी शांत और मां कि हर बात मानने वाले एक आदर्श बेटे की थी, लेकिन शो में टि्वस्ट आने के बाद अहम के किरदार अचानक बदलाव आया जिसके बाद अहम एक गुस्से वाला और अपनी मां से अलग सोच वाला अहम बन गया। इस शो के सभी कलाकारों की लोकप्रियता के साथ अहम की भी काफी फैन फॉलोविंग हैं। दर्शकों के बीच आदर्श बेटे अहम को काफी पसंद किया जाता हैं।
शौर्य और सुहानी से किया डेब्यू
सृष्टि झा, सौरभ पांडे स्टारर टीवी शो "शौर्य और सुहानी" से एक्टर मोहम्मद नाजिम ने शुरूआत की अपने शुरूआती दिनों में साइड रोल करने वाले एक्टर को साथ्यिा का ऑफर मिला जिसके बाद उनकी लाइफ ने यू टर्न लिया। नाजिम को लोकप्रियता और पहचान साथिया से मिली।
पंजाबी वीडियो में किया काम
बचपन से एक्टर बनने की चाह रखने वाले नाजिम ने मॉडलिंग और पंजाबी वीडियो से अपने करियर की शुरूआत की । एक चैनल पर प्रसारित एक शो में 1000 रूपए प्रति दिन की कमाई से उन्होने स्ट्रगल कर छोटे पर्दे पर अपना नाम बनाया।
बने जिम ट्रेनर भी
बहुत कम लोग यह जानते हैं कि एक्टर ग्लैमर की दुनिया में आने से पहले जिम ट्रेनर भी रह चुके हैं। नाजिम उन एक्टर में से हैं जो काफी स्ट्रगल करने के बाद यहां तक पहुचें हैं और अपने दम पर अपनी पहचान बनाई हैं। हमेशा मीडिया से दूर रहने वाले एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चुप रहते हैं। हालांकि उनके बारे में कभी अफेयर का कॉन्ट्रोवर्सी की खबरें नहीं आई।
जिम ट्रेनर रह चुके एक्टर ने शेयर किया अपना डाइट चार्ट....
मॉर्निग में : एक कप चाय।
ब्रेकफास्ट : दो ब्राउन ब्रेड टोस्ट और एक गिलास प्रोटीन शेक के साथ चार उबले व्हाइट एग। कभी-कभी थोड़ा दलिया और नारियल पानी।
लंच : जब शूटिंग पर होता हूं, तो रोस्टेड अथवा तंदूरी चिकन। कभी-कभी सादा दाल-चावल और सलाद।
खाने के साथ चाहिए : छाछ या दही।
ईवनिंग स्नैक : 10-12 उबले व्हाइट एग और एक गिलास व्हे प्रोटीन।
डिनर : स्टीम्ड फिश या ग्रिल्ड चिकन या उबले अंडे।
पसंदीदा फल : केला। लेकिन मुझे सभी फल पसंद हैं, खासकर संतरा, अनार, सेब और अंगूर।
संडे स्पेशल : संडे मेरा चीट डे है। मैं चीज, स्वीट्स, जंक फूड आदि खा लेता हूं। संडे के दिन कसरत नहीं करता।
पसंदीदा स्वीट्स : मुझे मीठे का शौक नहीं है, पर भारतीय मिठाइयों में काला गुलाबजामुन पसंद है।
सेहत के लिए नहीं खाता : बाहर का खाना।
सेहत के लिए खाता हूं : सोया मिल्क।
परिवार में फेवरिट कुक : मेरी मॉम। मुझे उनकी बनाई हर चीज पसंद है। उनके हाथ के आलू पराठे से मुंह में पानी आ जाता है।
मैं बना सकता हूं : सब कुछ।