मुंबई। शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' कैसे नजर आएंगे, इसका खुलासा खुद शाहिद ने कर दिया है। शाहिद ने इस फिल्म से जुड़ी अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह बड़े-बड़े बालों में नजर आ रहे हैं। फोटो से पता चल रहा है कि शाहिद ने बालों में नीला रंग भी कराया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शाहिद कपूर अपने नए लुक को मीडिया के कैमरों से छुपाते नजर आए थे। शाहिद ने मुंबई के बांद्रा में एक सैलून से हेयरकट कराया था। वह मीडिया से अपने नए लुक को छुपाने के लिए लगभग दो घंटों तक सैलून में ही बैठे रहे थे। जब मीडिया के लोग चले गए तब शाहिद सैलून से बाहर निकले थे।
शाहिद ने अपने नये लुक की झलक फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इसमें शाहिद बढ़ी हुई दाढ़ी और मूंछ में नजर आ रहे हैं। इसमें शहिद के बाल भी बढ़े हुए हैं और कुछ बाल नीले रंग में रंगे दिख रहे हैं।
शाहिद ने अपने नए लुक की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा, 'गंभीर और गूढ़ फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए बालों में थोड़ा कलर करवा रहा हूं। इसकी शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं हो रहा है।' अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' पंजाब के मादक पदार्थों की गिरफ्त में होने की कहानी कहती है। इसमें करीना कपूर, आलिया भट्ट एवं चर्चित पंजाबी गायक व अभिनेता दलजीत दोसांझ भी हैं।