लड़कियों की आवाज़ से उनकी सुंदरता का अंदाजा लग सकता है

हाल ही में की गई कुछ रिसर्च के मुताबिक जिनका चेहरा खूबसूरत होता है उनकी आवाज भी आकर्षक होती है. विएना यूनिवर्सिटी ने 24 वर्ष की औसत उम्र की 42 महिलाओं की तस्वीरें लीं और उनकी आवाज भी रिकॉर्ड की. जब लड़कों को इस स्टडी में लड़कियों की आकर्षकता पर पॉइन्ट देने को कहा गया, तो उन्होंने जिन तस्वीरों को सराहा था उनकी आवाज भी आकर्षक पता चली.

स्टडी के सह-लेखक मार्कस कॉपेनस्टेनर, जो विएना यूनिवर्सिटी में एक मानवविज्ञानी भी हैं ने कहा कि लड़कियों कि आवाज सुनकर ही लोग उनके चहरे कि सुंदरता का अंदाजा लगा सकते हैं. आकर्षक आवाजें आपको संकेत दे देती हैं कि एक लड़की कैसी दिखती होगी. इसी वजह से अक्सर रेडियो पर बोलने वाली आकर्षक आवाजों वाली लड़कियां अक्सर सुंदर भी होती हैं.

ऐसी ही एक दूसरी शोध में यह भी पता चला कि लड़कियां भी लड़कों कि आवाज पर काफी गौर करती हैं. उन्हें लड़कों की भारी आवाज पसंद होती है क्यूंकि भारी आवाज आमतौर पर बड़े और भारी शरीर से जुड़ी होती है.


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top