राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आएंगे आमने सामने


पुणे: राजस्थान रायल्स अपने नये घरेलू मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में कल पिछली उपविजेता किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो उसका इरादा जल्दी हालात के अनुकूल ढलने का होगा।

रायल्स के पास आस्ट्रेलिया के तीन विश्व कप विजेता खिलाड़ी शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ और जेम्स फाकनेर हैं जबकि एक करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदे गए क्रिस मौरिस पर भी सभी की नजरें होगी।

गेंदबाजी में मौरिस ने पिछले साल रैम स्लैम टी20 में लायंस के लिये रिकार्ड प्रदर्शन किया। रायल्स के लिये बड़ी चुनौती हालांकि नये घरेलू मैदान में खुद को ढालने की होगी। राजस्थान क्रिकेट संघ में जारी विवाद के कारण इस बार रायल्स के घरेलू मैदान जयपुर में नहीं हो रहे हैं।

कप्तान शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी के रूप में उनके पास दो अच्छे हरफनमौला हैं। मुख्य कोच पैडी उपटन का मानना है कि मौरिस के आने से रायल्स के पास विकल्प बढे हैं। टीम के पास दिनेश सांलुके और प्रदीप साहू के रूप में दो लेग स्पिनर हैं जो इस प्रारूप में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top