मो. हफीज ने डबल सेन्चुरी मारकर बांग्लादेश की हालत ख़राब की

(बांग्लादेश)​. बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन  पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद हफीज ने डबल सेन्चुरी बनाई। हफीज के करियर की ये पहली डबल सेन्चुरी है। इससे पहले टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 197 रन था, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 361 रन बना चुका है और उसके पास 29 रन की बढ़त है। हाफिज भी क्रीज पर जमे हुए थे।

बुधवार को दूसरे दिन मोहम्मद हफीज 137 रन पर नाबाद खेल रहे थे। समी असलम 20 रन बनाकर आउट हुए थे। मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट अजहर अली के रूप में खोया। अजहर 83 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन के निजी स्कोर 65 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए अजहर सिर्फ 18 रन ही और बना सके। उन्हें बांग्लादेश के बॉलर शुवाग्ता होम ने बोल्ड किया। लंच के बाद यूनिस खान भी अपने स्कोर में मात्र दो रन जोड़ सके और कुल 33 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।

बांग्लादेश की बैटिंग
मोमिनुल हक (80) और इमरूल कायस (51) की शानदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 332 रन बनाए। पहले दिन बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर 236 रन बनाए थे। शाकिब हल हसन 19 रन पर नाबाद थे। दूसरे दिन शाकिब अपने स्कोर में मात्र 6 रन ही जोड़ सके और 25 रन बनाकर आउट हुए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश के तमीम इकबाल (25) और कायस (51) ने 52 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दी। तमीम को यासिर शाह ने आउट किया। तमीम ने 74 गेंदों में तीन चौके लगाए। कायस 130 गेंदों में छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हुए।

पाकिस्तान का दूसरे दिन का खेल
बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की सधी शुरुआत रही। मोहम्मद हफीज और शमी असलम ने तेज खेलते हुए 12वें ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। पाकिस्तान का पहला विकेट शमी अस्लम के रूप में 50 के स्कोर पर गिरा। शमी 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तैजुल इस्लाम ने मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट करवाया। पाकिस्तान के दूसरे ओपनर मो. हफीज ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए अजहर अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 177* रन जोड़े।



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top