बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पर जी नेटवर्क की म्यूजिक कंपनी ने बैन लगा दिया है. सोनू निगम के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का समर्थन करने के बाद जी नेटवर्क ने सोनू को बैन कर दिया.
सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा कि, 'उन्होंने मुझे बैन कर दिया है, अब मैं क्या कहूं, भगवान सब पर कृपा करें.' इसके बाद कई लोग सोनू निगम के समर्थन में उतर आए हैं.
बॉलीवुड भी सोनू के समर्थन में उतर आया है. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने सोनू निगम के विवाद पर बुधवार सुबह ट्वीट किया था.
हालांकि अभी तक पूरा मामला खुलतकर सामने नहीं आया है लेकिन ये माना जा रहा है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर राजस्थान के किसान की आत्महत्या किए जाने के बाद इसी मीडिया हाउस के चैनल ने एक वीडियो दिखाया था जिसके खिलाफ सोनू ने ट्विटर पर आवाज उठाई थी.