मुंबई. बी-टाउन में ये बात सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस एली अवराम 'बिग बॉस' के समय से ही बॉलीवुड स्टार सलमान खान की अच्छी फ्रेंड हैं। कहा जा रहा है कि पिछले कई महीनों से सलमान खान एली अवराम की स्पेशल केयर कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक-एली से दोस्ती के बाद सलमान खान ने उनके ठहरने का इंतजाम अपने फॉर्महाउस में किया, जो पनवेल में मौजूद है। एली यहां पर 5 महीने रहीं और सलमान अक्सर उनसे मिलने के लिए यहां आते-जाते थें।
दिलचस्प बात है कि सलमान ने एली को वर्कआउट्स की भी सलाह दी, ताकि वो बॉलीवुड में अपने पैर जमा सकें। गौरतलब है कि पनवेल मुंबई से दूर है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सलमान ने एली के ठहरने के लिए बांद्रा (मुंबई) में एक अपार्ट्मन्ट अरेंज किया है।
बता दें कि एली इन दिनों फिल्ममेकर्स के साथ लगातार मीटिंग कर रही हैं। इस सिलसिले में उन्हें काफी यात्रा करना पड़ती है, इस वजह से सलमान ने उनकी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स की एक टीम तैनात कर दी है।